New Delhi- सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ जांच बंद कराने को शिकायतकर्ता और राज्य सरकार एक मंच पर आ गए। इससे पहले राज्य सरकार ने जांच के खिलाफ एसएलपी वापस लेने की अर्जी दी थी। जस्टिस एमआर शाह व एमएम सुंदरेश राज्य सरकार और शिकायतकर्ता की अर्जियां देख हंसने लगे और पूछा, क्या समीकरण बदल गए हैं।

शिकायतकर्ता उमेश कुमार शर्मा के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि वह कोई जांच नहीं चाहते। आपस में बातचीत कर मामले को सुलझाना चाहते हैं। अदालत इसके लिए उन्हे कुछ समय दे, कोर्ट ने कहा यह आपका आपसी मामला जैसा बन गया है जिसमें आप समझौता करना चाहते हैं। वहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत के वकील ने कहा की उनके मुवक्किल अब सीएम नहीं हैं, लेकिन शिकायतकर्ता अब विधायक हैं।

वहीं, राज्य सरकार के वकील ने कहा की जांच के आदेश के खिलाफ दायर एसएलपी को वह अब वापस नहीं लेना चाहते है, इस पर कोर्ट मामले को दिसंबर तक स्थगित करना चाह रहा था लेकिन सिब्बल ने कहा कि यह समय कम होगा। इस पर कोर्ट ने मामले को 4 जनवरी तक स्थगित कर दिया।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें