Shraddha murder: श्रद्धा वॉल्कर हत्या मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का आज सोमवार को नार्को टेस्ट होगा. इस नार्को टेस्ट से आफताब ने श्रद्धा की हत्या क्यों की? उसके शरीर के टुकड़े कहां-कहां फेंके? क्या वह नशा करता था? जैसे तमाम कई बड़े सवालों के जवाब लेने की कोशिश की जाएगी.

 

क्यों होता है नार्को टेस्ट

बताते चलें कि नार्को टेस्ट अमूमन हत्या से जुड़े मामलों में किया जाता है. इस टेस्ट से हाईप्रोफाइल और बेहद उलझा देने वाले मामलों को सुलझाने में मदद मिलती है. इस टेस्ट में आरोपित व्यक्ति को ट्रुथ सीरम नाम का इंजेक्शन लगाया जाता है. इसके बाद व्‍यक्ति आधी बेहोशी हालत में पहुंच जाता है और उसका दिमाग शून्‍य हो जाता है. इसी प्रक्रिया के दौरान श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस कई बड़े सवालों के जवाब लेने की कोशिश करेगी, जिससे केस की जांच में तेजी आ सके.

 

श्रद्धा और आफताब के संबंधों पर होंगे सवाल

आरोपी आफताब के होने वाले इस नार्को टेस्ट में पुलिस द्वारा श्रद्धा और उसके बीच संबंधों को लेकर कई सवाल किए जाएगें. इस दौरान यह सवाल भी अहम होगा कि श्रद्धा की हत्या अचानक की गई या एक सोची समझी साजिश थी? इसके अलावा वह श्रद्धा से कैसे मिला? उसने श्रद्धा को कैसे मारा? और श्रद्धा के शव के टुकड़ों के साथ हथियार और मोबाइल फोन कहां पर फेंका? इस तरह के तमाम कई बड़े सवाल नार्को टेस्ट में किए जाएंगे.

यह भी पढ़ेः

MP: रिजॉर्ट में प्रेमिका की हत्या करने वाला शख्स गिरफ्तार, ATM से मिली लोकेशन

 

नार्को टेस्ट के बाद होगी रिमांड बढ़ाने की मांग

कोर्ट के आदेश अनुसार रोहिणी स्थित फारेंसिक साइंस लैब में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट किया जाएगा. टेस्ट के बाद आरोपी को 22 नवंबर को कोर्ट में पेश किया जाना है. वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो पेशी के दौरान पुलिस जांच के लिए और रिमांड बढ़ाने की अपील कर सकती है.

यह भी पढ़ेः

Shraddha Murder: साल 2020 से झेल रही थी आफताब की दरिंदगी, सामने आई चैट

अब तक क्या क्या मिला

जानकारी के लिए बता दें कि श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस को अभी तक श्रद्धा के शव के कुछ अवशेष व हड्डियां, हत्या के बाद शव के टुकड़े रखे जाने वाला रेफ्रिजरेटर और श्रद्धा व आफताब के कुछ कपड़े ही मिले है. वहीं पुलिस को श्रद्धा का सिर, वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार, वारदात के वक्त पहने हुए श्रद्धा व आफताब के खून से सने कपड़े और किसी चश्मदीद गवाह के साथ वारदात की कोई वीडियो फुटेज की तलाश है.