चंपावत के नव योग ग्राम में नेचुरोपैथी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. इस दौरान आयोजकों एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री ने भी मिट्टी में स्नान किया.

CM ने किया मिट्टी स्नान

चंपावत के टनकपुर स्थित नव योग ग्राम में नेचुरोपैथी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पंहुचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आयोजकों एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने नेचुरोपैथी का अनुभव लेते हुए मिट्टी स्नान भी किया.

आयुर्वेद में मिट्टी स्नान का महत्व

नेचुरोपैथी की जानकारी देते हुए संस्थान के आयोजक ने आयुर्वेद में मिट्टी स्नान का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि मिट्टी स्नान करने से एसीडीटी और गैस जैसी समस्याओं को दूर किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि पहले लोग कटने, जलने पर भी मिट्टी लगाया करते थे जिससे चोट तेजी से ठीक होती थी. हालांकि मिट्टी का शुद्ध होना जरूरी है.