Big Breaking : खबर लक्सर से है जहां बीते 5 दिन पहले लक्सर के व्यापारी को निशाना बनाने आए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में एसएसपी हरिद्वार ने लक्सर कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा कर दिया है।
आपको बताते चलें 5 दिन पहले लक्सर में बदमाशों ने दो पुलिसकर्मियों को गोली मारकर घायल कर दिया था। घटना का खुलासा के लिए 5 टीमें लगाई गई थी। बीती देर शाम लक्सर पुलिस को सूचना मिली की रुड़की की ओर से दो संदिग्ध व्यक्ति आ रहे हैं चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवकों को रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश को पैर में गोली लगी जबकि दूसरे बदमाश ने आत्मसमर्पण कर दिया इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर तीसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा।
दोनों बदमाश पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से हैं जिनके पास से एक पिस्टल एक 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ दो मोटरसाइकिल बरामद की गई।
घटना के खुलासे के लिए डीआईजी अशोक कुमार ने पुलिस टीम को 50 हजार और एसएसपी हरिद्वार ने 25 हजार के इनाम देने की घोषणा की है। दोनों आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा