Uttrakhand Breaking : शहर में ट्रैफिक की समस्या अब एक आम बात सी लगती है जगह जगह लगे ट्रैफिक जाम लोगों के लिए एक परेशानी का सबब बने हुए हैं , वही भारत का एक प्रमुख त्योहार दीपावली अब 2 दिन के अंतराल में आने वाला है , जिसके चलते ट्रैफिक प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है ,

त्यौहार के दौरान ट्राफिक ठीक तरीके से चलता रहे इसके लिए डीजीपी अशोक कुमार द्वारा एसपी ट्रैफिक अक्षय के साथ एक बैठक भी की गई थी ,

वहीं एसपी ट्रैफिक अक्षय कुंडे ने बताया की कई नए तरीकों के साथ इस बार ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने का प्रयास पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है जिसमें पार्किंग व्यवस्था के साथ-साथ अब ड्रोन भी इस्तेमाल किए जाएंगे,

इन ड्रोन से ट्रैफिक पर निगरानी तो रखी जा सकेगी साथ ही यह अनाउंसमेंट के माध्यम से यह ड्रोन यातायात को और भी बेहतर बनाने का कार्य करेंगे , बता दें ऐसा पहली बार हो रहा है जब देहरादून में ड्रोन सिस्टम की मदद से ट्राफिक को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ।