Uttrakhand Breaking : कांग्रेस को आज मलिकार्जुन खड़गे के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है। मल्लिकार्जुन खड़गे देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले. जबकि उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे शशि थरूर को 1072 वोट मिले. वहीं, 416 वोट अमान्य हो गए ।
वहीं मलिकार्जुन खड़गे की जीत को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा सकता है। देहरादून के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस जनों ने खूब आतिशबाजी की। साथ ही मिठाई बांटकर खुशी का इजहार भी किया। इस दौरान संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा है कि, मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार होगा। साथ ही दावा किया कि राहुल गांधी व खड़गे के नेतृत्व में केंद्र की सत्ता में काबिज होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को हुई वोटिंग में कुल 9385 डेलिगेट्स ने वोट डाले थे. कांग्रेस को 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिला. इससे पहले सीताराम केसरी गैर गांधी अध्यक्ष रहे थे.