Uttrakhand breaking : उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री चंदन राम दास द्वारा आज देहरादून- दिल्ली रूट पर चलने वाली 5 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया । यह बसें उत्तराखंड परिवहन निगम और प्राइवेट कंपनी स्काईलाइन के संयुक्त प्रयास से संचालित की जाएंगी ।

वहीं परिवहन निगम 610 नई बसों को अगले साल तक अपने बेड़े में शामिल करने जा रहा है जिसमे बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल हैं ,फिलहाल रोडवेज के बेड़े में इस वक्त 912 बसें शामिल हैं , फ्लैग ऑफ के दौरान परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से पर्यावरण संरक्षण में सुधार तो होगा ही साथ ही कम बजट में लोग बेहतर सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे , बता दें बसों में लगे CCTV कैमरे भी यात्रियों को सुरक्षा सुविधा देने का काम करेंगे ।