Uttarkashi Avalanche : उत्तरकाशी हिमस्खलन में दबा 58 पर्वतारोहियो का प्रशिक्षण दल 10 के शव बरामद कर लिए गए है जबकि 26 को रेस्क्यू कर लिया गया है , जानकारी के मूताबिक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत अन्य लापता बताए जा रहे है
।
उत्तरकाशी के नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) के 58 पर्वतारोहियो का प्रशिक्षण दल जो 14 सितंबर को एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स के लिए निकला था। 25 सितंबर को यह दल डोकराणी दो बामक ग्लेशियर क्षेत्र में द्रौपदी का डांडा चोटी के बेस कैंप में पहुंचा। यह 58 लोगो का यह दल उच्च हिमालयी क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए निकला था ।
जानकारी ये मिली कि मंगलवार सुबह यह दल हिमस्खलन की चपेट में आ गया सूचना मिलते ही वायु सेना द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया जिसमे 26 लोगो को बचाया गया जबकि 10 लोगो के शव मिले और अन्यो की लापता होने की खबर है।लापता लोगों में हिमाचल प्रदेश के एक लेफ्टिनेंट कर्नल भी शामिल हैं। जिसमे डीएम उत्तरकाशी अभिषेक रूहेला के अनुसार, मौसम खुलने बाद दोबारा से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।