अंकिता हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए आरोपित रिसार्ट के मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भाष्कर व सहायक प्रबंधक अंकित (पुलकित) गुप्ता से पूछताछ की। एसआइटी ने पुष्प व तीनों आरोपितों को आमने-सामने बैठाकर घंटों पूछताछ की। इसके बाद पुष्प को छोड़ दिया गया, जबकि आरोपितों को अलग-अलग जगह ले जाया गया।
एसटीएफ आरोपितों से मोबाइल बरामदगी के प्रयास करने में जुटी हुई है। एसआइटी ने तीनों आरोपितों को पौड़ी जेल से पुलिस रिमांड पर लेकर आई थी। सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें ऋषिकेश के आसपास ही कहीं गुप्त ठिकाने पर रखा गया। सुरक्षा के बीच एसआइटी तीनों आरोपितों को रात के समय घटनास्थल पर लेकर आई और सीन रीक्रिएट किया।
पुलकित ने फोन नहर में फेंकने की बात झूठी कही
आरोपितों ने एसआइटी को बताया कि वह तीनों अंकिता के साथ तकरीबन शाम आठ बजे निकले रिसार्ट से निकले थे।
साढ़े आठ बजे चारों ने चीला बैराज का बैरियर पार किया और बैराज पर पहुंचकर कुछ समय बैठे।
सूत्रों की मानें तो आरोपितों ने माना है कि किसी बात को लेकर पुलकित व अंकिता के बीच झगड़ा हो गया, जिसके कारण उन्होंने घटना को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि पुलकित ने फोन नहर में फेंकने की बात भी झूठी कही थी।
सर्विलांस टीम ने जब उसके लोकेशन खंगाली तो वह सुबह तक रिजार्ट में पाई गई।
इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद रिसार्ट लौटे।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें