Ankita Bhandari missing case : यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत रिजॉर्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी केस में सियासत का दौर शुरु हो चुका है जिसके तहतकांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा पर हमला बोला है उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के शासनकाल में जगह-जगह बेटियों पर अत्याचार हो रहे हैं, जो कि एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली अंकिता भंडारी होनहार लड़की थी, और चीला स्थित एक रिसॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट कार्यरत थी। और वह 18 तारीख से लापता थी। अंकिता के परिजन 4 दिन तक यह कोशिश करते रहे कि एफ आई आर दर्ज हो जाए लेकिन सरकार की निष्क्रियता से के चलते उनकी रिपोर्ट 21 तारीख को दर्ज हो पाई। लेकिन आज बड़ा दुर्भाग्य और यह कहते हुए बड़ा दुख हो रहा है कि अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई।
करन माहरा का कहना है कि रिजॉर्ट मालिक के पिता भाजपा सरकार में दर्जा धारी रहे हैं और बड़े रसूखदार हैं। यही कारण रहा कि पुलिस को एफ आई आर दर्ज करने में समय लगा। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली बीजेपी और आर एस एस आज बेनकाब हो रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इसमें मुख्य आरोपी पुलकित हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य का पुत्र है .