Uttrakhand Breaking : उत्तराखंड में चल रहे भर्ती घोटालों पर आखिरकार सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है जिसके तहत विधानसभा में बैकडोर हुई भर्तियों को निरस्त कर दिया गया है विधानसभा अध्यक्ष ऋितु खंडूरी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक विधानसभा में हुई 228 भर्तियों को निरस्त किया गया है .

उत्तराखंड में लंबे समय से भर्ती घोटालों को लेकर वाद विवाद चल रहा था इन भर्तियों को लेकर हर एक तबका सरकार को गलत निगाह से देख रहा था लेकिन धामी सरकार ने लोगों की इस नाराजगी को आप पूरी तरीके से दूर करते हुए विधानसभा में हुई भर्तियों को निरस्त कर दिया है .

बताते चलें कि विधानसभा भर्ती घोटाले की जांच रिपोर्ट के बाद आज विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने एक अहम प्रेस वार्ता की अपनी इस प्रेस वार्ता में ही ऋितु खंडूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा में बैकडोर हुई भर्तियों को सिरे से रद्द किया जाएगा बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ने युवाओं को निराश नहीं होने की बात कहते हुए अपनी बात की शुरुआत की और कहा कि अनियमितताओं पर सरकार हमेशा कार्रवाई के लिए कठोर रहेगी विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जांच समिति ने 20 दिन में जांच रिपोर्ट को पूरा कर 214 पेज की रिपोर्ट हमें सौंपी है इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी बताया कि विधानसभा के सभी कर्मियों ने इस जांच में अपना पूरा सहयोग दिया है जिससे यह जांच पूरी हो पाई है इसके बाद रितु खंडूरी ने खुलासे करते हुए यह बताया कि जांच रिपोर्ट में 2016 और 2021 में जो तदर्थ नियुक्तियां हुई थी उसमें अनियमितताएं हुई है इसके तहत जांच समिति ने नियुक्तियों को निरस्त करने की मांग की की.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें