Uttrakhand Breaking : राजधानी देहरादून में हाल ही में यह मामला सामने आया था कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर टिहरी की रहने वाली एक महिला को उसके ससुराल वालों ने गर्म तवे और चिमटे से बुरी तरह जला दिया था . इसके बाद महिला हॉस्पिटल में थी और उसका इलाज चल रहा था आपको बता दें कि पीड़ित महिला का हाल-चाल जानने के लिए है हाल ही में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पंडित दीनदयाल राजकीय जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने महिला का हालचाल जाना .
साथ ही अस्पताल प्रबंधन से बेहतर उपचार के लिए बातचीत भी की बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कोरोनेशन अस्पताल पहुंचकर पीड़ित महिला व उसके परिजनों से बातचीत भी की और मामले की जानकारी ली. बता दें कि इससे पहले महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल भी कोरोनेशन अस्पताल पहुंची और संबंधित स्टाफ से महिला के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की.