Uttrakhand Breaking : उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने ऐसा कोहराम मचाया है कि आलम यह है कि अब लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं। क्योंकि सड़क पर भरा पानी जगह-जगह हो रहा भूस्खलन और बह कर आ रहा मलवा लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है । वही बारिश के इस बढ़ते खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने आज कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के चंपावत बागेश्वर पिथौरागढ़ और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं गई आकाशीय बिजली के साथ तेज बारिश की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग की मानें तो कुमाऊं के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है. इसी के साथ कई मैदानी जिलों में भी गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश की आशंका है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. रुक रुक-कर बारिश का दौर जारी है. जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है.