Uttrakhand Breaking : उत्तराखंड UKSSSC मामले में प्रदर्शन लगातार उग्र होता जा रहा है कि , बताते चले कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पकड़े गए आरोपियों की संपत्तियों की जांच कराने के संबंध में युवा कांग्रेस द्वारा ED को ज्ञापन सौंपा जाना था , जिसको लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ED दफ्तर पहुंचे ,वहीं ED का कोई भी अधिकारी मामले का संज्ञान लेने नही पहुंचा तथा दफ्तर के मुख्य गेट में अंदर से ताला लगाकर युवा कांग्रेस को बाहर ही रोक दिया गया जिसके पश्चात कार्यकर्ता ताला तोड़ का ED दफ्तर के अंदर घुस गए , तथा ED अधिकारियों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करने लगे , मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा तुरंत पुलिस को फोन कर दिया गया ।

साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं , युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक संदीप चमोली का कहना है कि सरकार अपराधियों को बचने का मोका दे रही है या आपसी सांठ गांठ के चलते UKSSSC भर्ती घोटाले में पकड़े गए अपराधियों की ED जांच नही होने देना चाहती ,

युवा कांग्रेस की मांग है जल्द से जल्द इन सभी अपराधियों पर ED की जांच बैठाई जाए ताकि प्रदेश के युवाओं को न्याय मिल सके , बता दें धरना दिए जाने के पश्चात युवा कांग्रेस द्वारा ED दफ्तर में ज्ञापन सौंप दिया गया है ।