Uttrakhand Breaking : उत्तराखंड की भूमि पर अवैध खनन के मामले सामने आना कोई नई बात नहीं है बीते कुछ सालों में प्रदेश में अवैध खनन के मामले बड़ी संख्या में बड़े हैं वहीं सरकार इन मामलों पर साफ तौर पर आंख मूंदे बैठी है . खनन माफिया धड़ल्ले से प्रदेश की भूमि पर अवैध खनन करते आ रहे है और सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है मामला उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर का है

जहां कोसी नदी में धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है बताया जा रहा है कि रामनगर के ग्राम पुछडी-शक्तिनगर में ब्लॉक लगाए गए थे और यह ब्लॉक नदी से आबादी की सुरक्षा के लिहाज से लगाए गए थे ताकी कोई हाादसा ना हो , औऱ फिर हुआ ये कि सरकार ने हादसों के लिहाज से सावधानी बरत ली सरकार खनन माफियों से सावधानी बरतना भूल गई जिसका असल ये हुआ कि ब्लॉकों के ठीक नीचे से ही अवैध खनन शुरू हो गया है .

ब्लकों के नीचे चल रहे अवैध खनन में नाबालिग बच्चों से काम कराया जाता है जो कि कानूनी तौर पर एक बड़ा जुर्म है स्थानीय लोगों का तो यह भी कहना है कि वन विभाग सहित प्रशासन के आला अधिकारियों को उन्होंने इस संबंध में कई बार जानकारी दी लेकिन प्रशासन की ओर से किसी तरीके का कोई कदम नहीं उठाया गया इन अवैध खनन करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार से चल रहा ये अवैध खनन बड़ी आपदा को निमंत्रण दे रहा है .

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कोसी नदी से अवैध खनन का कोई मामला सामने आया है बीते कई सालो से कोई सी नदी में अवैध खनन के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन प्रशासन सहित किसी भी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई कहना गलत नहीं होगा कि प्रशासन का यह लापरवाह रवैया साफ तौर पर इन खनन माफियो को खुलेआम खनन करने की इजाजत दे रहा है।