Uttrakhand Breaking : दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर में शहीद इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा की 14 वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव तिमिलखाल शहीद स्मारक पर उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।
शहीद मोहन चंद्र शर्मा जन कल्याण एवं विकास समिति तिमिलखाल के तत्वाधान में हुए श्रद्धांजलि समारोह में वक्ताओं ने उनके अदम्य साहस की सराहना करते हुए देश के लिए उनके बलिदान को गौरवपूर्ण बताया। स्वर्गीय शर्मा के देश सेवा के जज्बे को एक मिसाल बताते हुए समाज व देश सेवा का संकल्प लिया, कहा मरणोपरांत अशोक चक्र सहित विभिन्न सम्मानों से नवाजे गए स्वर्गीय मोहन चंद्र शर्मा ने पूरे क्षेत्र का नाम देश मे रोशन किया लेकिन इस क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है।
ज्ञात रहे दिल्ली बटला हाउस में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों से हुई फायरिंग में दो आतंकियों को ढेर करने के बाद इंस्पेक्टर मोहन घायल हो गए थे। इलाज के दौरान 19 सितंबर 2008 को उनका स्वर्गवास हो गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान आदिग्राम कनोणिया दीपक वर्मा व संचालन समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश फुलोरिया ने किया।
शहीद मोहन चंद शर्मा के पैतृक गांव शहीद स्थल तिमिलखाल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे उनकी मां देवकी देवी ने रूवासे स्वर में बेटे की प्रतिमा में श्रद्धा सुमन अर्पित कर बेटे के प्रति मां के प्यार को दर्शाया। तथा बेटे के इस सर्वोच्च बलिदान को क्षेत्र ही नहीं पूरे देश के लिए सर्वोच्च बलिदान बताया। ।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्षा कांता रावत माता देवकी देवी, हीराबल्लभ मासीवाल, कुंवर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष बिष्ट, ग्राम प्रधान कमला फुलोरिया , गिरधर बिष्ट, शंकर जोशी, भगवत सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह, हीरा सिंह रावत, नरेंद्र सिंह , डा0जोगिंदर सिंह, लीला संगेला, क्षेत्र पंचायत सदस्य जीतू बंगारी, चंपा देवी, जानकी देवी, चना मासीवाल, मन्जू मासीवाल, प्रेमा मासीवाल, सरस्वती ,गंगा देवी, प्रधान दीपक वर्मा, तहसीलदार विवेक राजौरी, थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत रहे।