खबर बागेश्वर जिले से सामने आ रही है जहां कॉलेज के प्राध्यापक पर छेड़खानी का आरोप लगा है। बता दें कि छात्रा ने प्राध्यापक पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है । बताया यह भी जा रहा है की छात्रा ने प्राचार्य को शिकायती पत्र भी दिया था लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कॉलेज में हंगामा खड़ा हो गया। छात्र-छात्राएं कॉलेज में इकट्ठा हुए और उन्होंने जमकर प्राध्यापक के खिलाफ नारेबाजी की मामला इतना बिगड़ा की बात मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद प्राध्यापक प्राचार्य के कक्ष में जाकर छुप गए । वहीं छात्र लगातार प्राध्यापक के खिलाफ नारेबाजी करते रहे । वही मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे इस मामले को शांत कराया आपको बता दें कि छात्र-छात्राओं की ओर से ये अपील की गई है कि प्रध्यापक पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए क्योंकि इन हरकतों की वजह से कॉलेज की छात्राएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं । इसके साथ ही इस तरह की हरकतों से कॉलेज का अनुशासन भी बिगड़ रहा है । छात्रों ने आरोपित पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने और प्रध्यापक को कॉलेज से हटाने की मांग की है।