Haridwar News : सोशल मीडिया पर इस समय reels का एक ट्रेंड चल रहा है लेकिन इन ट्रेंडिंग reels ने धर्मनगरी हरिद्वार में एक विवाद खड़ा कर दिया है .विवाद ऐसा जिसे लेकर कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है .
बताया जा रहा है कि धर्म नगरी हरिद्वार में प्रसिद्ध हर की पैड़ी पर कुछ युवाओं द्वारा एक वीडियो बनाया गया था आरोप है कि इस वीडियो ने सरेआम मर्यादा को भंग किया है . बताते चलें कि इस वीडियो में कुछ हर की पैड़ी पर बेहद अभद्र डांस करते हुए नजर आ रहे हैं . वही विवादित वीडियो को लेकर हरिद्वार गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कार्यवाही की मांग करते हुए कहा है कि तीरथ की मर्यादा के साथ अगर कोई खिलवाड़ करेगा तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , वीडियो को लेकर महामंत्री ने हरिद्वार एसएसपी से कार्रवाई करने की मांग की है।
तन्मय वशिष्ठ ने अपने वीडियो संदेश के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा है कि अब यदि कोई भी सोशल मीडिया में अपने लाइक और कमेंट बढ़ाने के लिए तीर्थ की मर्यादा के साथ खिलवाड़ करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.