Uttrakhand Breaking : उत्तराखंड में भू कानून की मांग काफी लंबे समय से उठ रही है . वहीं लोगों की इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी बात कही है . सीएम धामी ने ये कहा है कि उत्तराखंड को एक सशक्त व कानून दिया जाएगा क्योंकि जल जंगल जमीन पर हमारा अधिकार है उस अधिकार को हम बर्बाद नहीं होने देंगे इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जमीनों को जो जमीन जिस काम के लिए बनी है उस जमीन को उसी काम में लगाया जाएगा उत्तराखंड की जमीन को खुर्द नहीं होने दिया जाएगा एक सख्त कानून उत्तराखंड में लागू होगा .

आपको बता दें, कि भू -कानून की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले साल यानी कि 2021 में एक समिति गठित की थी और उस समिति से अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा था वहीं भू कानून समिति ने बीते रोज ही सीएम धामी से भेंट की और उन्हें ये रिपोर्ट सौंपी थी . रिपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर ये जानकारी दी गई थी कि भू कानून की मांग काफी लंबे से चली आ रही है जिसको लेकर एक मुख्य सेवक के रूप में मैंने एक समिति गठित की थी और समिति की रिपोर्ट कल ही हमको मिली है और इसमें जो भी आवश्यक होगा जो भी संशोधन होगा वह हम करेंगे .