Uttrakhand Breaking : प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर रोज अपने बेबाक निर्णय को लेकर चर्चाओं में रहते है .एक और उनका बेबाक अंदाज और दुसरी और उनकी प्रशासक छवि उन्हें प्रदेश के एक लोकप्रिय नेता के रुप में पहचान दिलाती है यही वजह है कि लोग सीएम को इतना पसन्द करने लगे है . अब आप हाल ही की बात ले लिजिए जब सीएम ताज़ा मामला मुख्यमंत्री धामी के बागेश्वर दौरे से जुड़ा है।मुख्यमंत्री धामी गरुड़ क्षेत्र में रविवार सुबह भ्रमण के दौरान बड़े ही सरल और सहज स्वभाव के साथ लोगों का अभिवादन स्वीकार कर उनके पास पहुँचे।
बिना किसी क़ाफ़िले के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ऐसे देख आम जनता समझ नहीं पाई कि उनके प्रदेश के मुखिया सुबह सुबह खुद उनके बीच पैदल चलकर आए हैं। यह पहला मौक़ा नहीं है जब सीएम धामी अकेले सुबह -सुबह जनता के बीच पहुँचे हों, अक्सर पर्वतीय जनपदों के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री धामी जहाँ रुकते है, वहां सुबह-सुबह मोर्निंग वाॅक पर निकल जाते हैं। इस दौरान वे रास्ते में लोगों से मिलते हैं, उनका हाल चाल पूछते हैं और फीडबैक भी लेते हैं।
बता दें, कि मुख्यमंत्री के लगातार पहाड़ी क्षेत्रों के दौरे के दौरान सादगी के साथआम जनता से मिलना उनकी संवेदनशीलता और सादगी को दर्शाता है।सीएम धामी प्रदेश के पहले ऐसे सीएम हैं जो खुद को मुख्यमंत्री की बजाय मुख्यसेवक कहते हैं। वे जब भी जिलों में दौरों पर जाते है, बिना लाव लश्कर के प्रोटोकॉल की प्रवाह किए बग़ैर हर समय जनता के बीच मौजूद रहते हैं। युवा मुख्यमंत्री धामी को जहां भी मौका मिलता है वह जनता के बीच जाकर सीधे संवाद करते हैं और कामकाज का फीडबैक लेते हैं .