मसूरीः नगर पालिका परिषद का नया कारनामा सामने आया है. नगर पालिका मसूरी द्वारा लोक निर्माण विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर दुकानों का निर्माण  करा दिया गया है. इसको लेकर लोक निर्माण विभाग द्वारा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को नोटिस भेजकर तत्काल प्रभाव से दुकानों के निर्माण पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

लेकिन नगर पालिका प्रशासन मसूरी ने एमपीजी कॉलेज के पास पार्किंग के साथ लोक निर्माण विभाग की भूमि पर करीब एक दर्जन अवैध दुकानों के टीन शेड डालकर अतिक्रमण कर लिया है. इसको लेकर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता चतुर्थ प्रांतीय खंड देहरादून ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मसूरी को नोटिस भेजा है.

अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग देहरादून को भी पत्र प्रेषित कर जानकारी दी गई है कि नगर पालिका द्वारा अवैध दुकानों का निर्माण बिना उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाए हुए किया जा रहा है. आपको बता दें कि नगर पालिका द्वारा कई पूर्व में भी कई जगह हटाए गए अतिक्रमण की जगह पर दुकानों का निर्माण कराया गया है जिसकी कोई अनुमति शासन स्तर से प्राप्त नहीं हुई है.