Uttrakhand News : राजधानी देहरादून में रेसकोर्स स्तिथि पुलिस लाइन में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना का शुभारम्भ सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें किया, इस दौरान खेल मंत्री उत्तराखंड रेखा आर्य और विधायक विनोद चमोली भी मौजूद रहे, वहीँ मुख्यमंत्री के समक्ष महाराष्ट्र का राजकीय खेल मलखम का भी प्रदर्शन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री नें अपने सम्बोधन में कहा खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यान चंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं उन्होंने भारत का नाम विश्व मे रोशन किया, ध्यान चंद का समय हॉकी का स्वर्णिम समय था .

वहीँ मुख्यमंत्री नें कहा की मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना के तहत खिलाडियों को प्रतिमाह 1500 रुपय की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी… नई खेल नीति के तहत अब खिलाड़ियों के आने जाने और रहने की व्यवस्था की जायेगी, साथ ही मलखम को भी नई खेल नीति के तहत शामिल किया जाएगा.सीएम धामी नें कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री उदीयमान योजना के तहत खेल मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया .