Indramani Badoni death anniversary : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यानी गुरुवार को स्व. इंद्रमणि बडोनी की पुण्य तिथि पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी को याद करते हुए कहा कि इंद्रमणि बडोनी ने उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी , मुखयमंत्री ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि पर्वतीय विकास की संकल्पना और उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
आपको बता दें, कि इंद्रमणि बडोनी उत्तराखंड के बड़े लोकगायक थे खास बात है कि इंद्रमणि बडोनी को उत्तराखंड का गांधी भी कहा जाता था इतनी ही नहीं उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने के लिए आंदोलन की शुरुआत करने वाले इंद्रमणि बड़ोनी ने उत्तराखण्ड राज्य निर्माण अहम योगदान दिया था शायद इसलिए उन्हें उत्तराखंड का गांधी कहा जाता है।