Vajpayee Death Anniversary : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की आज चौथी पुण्यतिथि है आपको बता दें कि वायपेई जी की चौथी पुण्यतिथि पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाजपेई जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही देश के लिए दिए गए उनके योगदानों को भी याद किया वहीं बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि देकर याद किया।
आपको बता दें कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का उत्तराखंड से गहरा नाता रहा है। इतिहास बताता है कि दशकों की लंबी मांग के बाद जब 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड देश के मानचित्र पर अलग राज्य के रूप में सामने आया तो उसमें सबसे अहम भूमिका अटल बिहारी वाजपेई की ही रही। बताते चलें कि साल 1996 में अटल बिहारी वाजपेई ने अपने देहरादून दौरे के दौरान राज्य आंदोलनकारियों की मांग पर विचार करने का भरोसा दिलाया था बाजपेई जी ने अपने इस भरोसे को कायम भी रखा और ऐसे उत्तराखंड एक अलग राज्य बना।