शंखनाद INDIA:

हाकम सिंह रावत कहानी कहानी हिस्ट्री एक फिल्म की फिल्मी अभिनेता से कम नहीं है गांव में जन्मा हाकम सिंह रावत पहले एक अधिकारी के यहां कुक की नौकरी किया करता था उसके बाद वह गाड़ी ड्राइवर बना फिर उसने प्रॉपर्टी डीलिंग के दर्द में पांव पसारा और 2008 में प्रॉपर्टी डीलर बना उसके बाद दिवाली गांव का प्रधान 2019 में तथा मूली के जख्म क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य इतनी अधिक संपत्ति को देखते हुए स्पष्टतया अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वैध संपत्ति है अथवा अवैध।
जनता के बीच में तो ये तमाम जानकारियाँ विलंब से पहुँची हैं लेकिन जिन राजनेताओं को हाकम सिंह पर संदेह था वे खामोश क्यों रहे।

त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी के कार्यकाल में भी हाकम सिंह पर संगीन आरोप लगे उस पर सरकार क्यों ख़ामोश रही?

उत्तराखंड से उत्तरकाशी से थाईलैंड तक फैला है हाकम का साम्राज्य अफसर और नेताओं के नाम भी संपत्तियों की पावर ऑफ अटॉर्नी देहरादून यूके एसएससी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हाकम सिंह रावत के नजदीकी संबंध वाले राजनेता और अफसर भी आपकी नजर में है आपके पास जानकारी है कि करोड़ों की संपत्ति के मालिक हाकम सिंह ने कई संपत्ति की पावर ऑफ अटॉर्नी नेताओं और अफसरों के नाम है इस जिला पंचायत सदस्य की संपत्ति की जानकारी मिलते ही अफसरों की आंख खुली की खुली रह गई अब तक हुई जांच में सामने आया ,

हाकम सिंह रावत का उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक स्थित है जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ के आसपास बताई जा रही है जहां पर नेताओं अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है। मोरी के निवाड़ी गांव निवासी हाकम सिंह रावत का उत्तरकाशी और देहरादून में भी आलीशान घर है बताया जा रहा है कि उसकी दो पत्नियां हैं एक उत्तरकाशी में तो दूसरी देहरादून में रहती है होटल होम स्टे सेब के बगीचे सहित कई बड़ी संपत्ति हाकम सिंह रावत के पास है बताया जा रहा है कि हाकम सिंह ने उससे कि बगीचों की पावर ऑफ अटॉर्नी कुछ नेताओं और अधिकारियों के नाम की हुई है जिसकी स्टेप अभी जांच कर रही है हाकम कि उत्तराखंड उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अकूत संपत्ति है थाईलैंड में भी उसकी रिजॉर्ट होटल में शेयर होने की बात सामने आ रही है

नकल माफिया हाकम सिंह विदेश घूमने का शौकीन है पिछले कुछ समय के दौरान हानि व पांच-पांच बार थाईलैंड घूमने जा चुका है यह भी जानकारी मिली है कि उसका थाईलैंड में पंच कर्मा का भी काम है जिसके चलते वह बार-बार विदेशी दौरों पर जाता है या पता लगा है कि वह विदेश दौरों में किस-किस को अपने साथ लेकर गया है अंदेशा है कि वह नेताओं अधिकारियों को खुश करने के लिए उन्हें अपने साथ ले जाता रहा है इसके अलावा उसके विभिन्न बैंकों में चार-पांच खाते हैं जिसमें काफी धनराशि है इसकी जांच कर रही है विदेश घूमने खाने-पीने के साथ वीडियो में डांस करने का भी शौक है वह कई गढ़वाली एल्बम में अभिनव कर चुका है आरोपी गिरफ्तार इंटरनेट मीडिया पर रहे हैं उनकी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं

उत्तराखण्ड का उत्तर प्रदेश से अलग होना सौभाग्य कहें या दुर्भाग्य?
न उत्तराखण्ड की बिजली उत्तराखण्ड की,न उत्तराखण्ड का पानी उत्तराखण्ड का,न उत्तराखण्ड की जमीन उत्तराखण्ड की न उत्तराखण्ड का रोजगार उत्तराखण्ड वासियों के लिए तो फिर ये उत्तराखण्ड किस के लिए है?राष्ट्रीय पर्वों पर उपलब्धियाँ गिनाइ जाती हैं आश्वासन दिए जाते हैं लेकिन क्या लाभ जब तक कि सरकार अपने कार्यों के प्रति तटस्थ न हो।अभी तो एक हाकम सिंह का पर्दाफाश हुआ है उत्तराखण्ड में न जाने कितने हाकम हैं जिन्होंने उत्तराखण्ड को खण्ड खण्ड करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।