शंखनाद INDIA:
पिछले पांच वर्षों के दौरान 4,32,796 कंपनियां ठप हुईं
केंद्र सरकार ने बताया है कि पिछले पांच वर्षों के दौरान देशभर में कुल 4,32,796 कंपनियां बंद हुईं हैं। यह बात केंद्रीय कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 8 अगस्त को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कही है।
उनका कहना है कि कंपनी का नाम कंपनी रजिस्टर से हटाना एक सतत प्रक्रिया है और पिछले पांच वर्षों के दौरान कुल 4,32,796 कंपनियों को इससे हटा दिया गया है जिसका वर्ष-वार विवरण निम्नानुसार है—
साल बंद हुई कंपनियों की संख्या
2017-18 2,26,166
2018-19 1,12,797
2019-20 43,912
कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 248 के अनुसार यदि कोई कंपनी 2 वित्तीय वर्षों की अवधि के दौरान कोई व्यवसाय नहीं करती है तो अधिनियम की धारा 455 के अंतर्गत आती है और इसके तहत एक निष्क्रिय कंपनी की स्थिति प्राप्त करने के लिए उक्त अवधि के भीतर कोई आवेदन दे सकती है।
कमाल की बात यह है कि उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, औद्योगिक रुग्णता को दूर करने के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है।