पूनम चौधरी शंखनाद इंडिया देहरादून:
श्रीनगर। आज CUET एग्जाम न होने के कारण दूर दराज से आये छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिससे नाराज होकर गढ़वाल विवि के छात्र संगठन जय हो ने इसके खिलाफ विवि. परिसर में जोरदार हंगामा किया।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने गढ़वाल विवि और शिक्षा मंत्रालय का पुतला भी फूंका। इन दिनों प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए सीयूईटी एग्जाम करवाये जा रहे हैं, जिसके लिए उत्तराखंड में 11 सेंटर चुने गये हैं. जिसमें श्रीनगर एनआईटी भी एक सेंटर है. जहां आज तकनीकी खामी के कारण एग्जाम नहीं हो पाया. जिसके कारण छात्र काफी मायूस हुए।
इस पूरे मामले में गुस्साये छात्रों ने कहा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में जब परीक्षा करवाने की सहूलियत नहीं थी तो विवि को सीयूईटी पैटर्न को नहीं अपनाना चाहिए था। अब व्यवस्थाओं की कमी के चलते छात्रों को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है. छात्र आज परीक्षा देने के लिए दूर-दराज से श्रीनगर पहुंचे, लेकिन परीक्षा न होने के कारण उन्हें निराश होकर घर लौटना पड़ रहा है।