राहुल राजपूत शंखनाद इंडिया देहरादून :
बागेश्वर में एक जूनियर हाई स्कूल में एक ऐसी घटना हुई है जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत मचा दी है।स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं अचानक रोने और चीखने-चिल्लाने लगीं। एक-एक कर ये छात्राएं अचानक बेहोश हो गईं। स्कूल की कई छात्राएं एक साथ बेहोश हुईं तो हर तरफ अफरा-तफरी मच गई।
अब मामले की जांच के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी वजह बताई है, जो कि बेहद ही चौंका देने वाली है। सीएमओ ने कहा है कि स्कूली छात्राओं ने कुछ दिनों पहले एक शव को फंदे पर झूलता हुआ देख लिया था, जिससे वह बुरी तरह डर गई थीं।
इसके बाद आनन-फानन में स्कूल के शिक्षकों ने इन छात्र-छात्राओं को जैसे-तैसे संभाला और उनके माता-पिता को स्कूल में बुलाकर छात्राओं को घर भेज दिया। मामले को लेकर मेडिकल टीम जांच के लिए स्कूल पहुंची थी। इस घटना को कुछ लोग मास हिस्टीरिया बता रहे थे।
देखिए क्या कहती है मेडिकल रिपोर्ट्स
आपको बता दें कि जांच में पता चला है कि कुछ दिन पहले इन छात्राओं ने एक लाश को फंदे से झूलते देख लिया था, तब से सब बुरी तरह डरी हुई थीं। वैसे प्रदेश में इस तरह की घटनाएं पहले भी हुई हैं। चमोली, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के सरकारी स्कूलों में भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
स्कूल में जाकर छात्राओं से की गई डॉक्टर द्वारा बातचीत
बगेश्वर में डॉक्टर्स की टीम ने स्कूल में जाकर छात्राओं की काउंसलिंग की। उनके डर को दूर करने की कोशिश की। उधर स्कूल में अब भी डर का माहौल बना हुआ है, हालांकि स्कूल के शिक्षकों ने अन्य बच्चों को बिना डरे स्कूल आने के निर्देश दिए हैं।