राहुल राजपूत शंखनाद इंडिया देहरादून :
उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में देर रात से कई स्थानों पर झमाझम बारिश। नैनीताल में लगातार भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। बता दें कि रुद्रपुर में भी बूंदाबादी हो रही है।
दक्षिण पश्चिम मानसून के एक बार फिर मजबूत होने की स्थिति बन रही है। इसकी वजह से अगले चार दिन कुमाऊं मंडल के अधिकतर क्षेत्रों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
आइए जानते की देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह इस पर का क्या कहना है-
उन्होंने कहा कि मानसून के सक्रिय होने से 27 से 30 जुलाई के दौरान कुमाऊं मंडल के जिलों में लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है
पिथौरागढ़ में मंगलवार को दो स्थानों चट्टान दरक गई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई तो तीन लोग घाय हो गए। वहीं सेना की जिप्सी क्षतिग्रस्त हो गई। जिले में 15 मार्ग सडकों पर मलबा आने से बंद हैं।