विवादों में रहने वाली उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Uttarakhand cabinet minister Rekha Arya) अब एक बार फिर विवादों में आ घिरी हैं. ये विवाद उनके ही विभाग द्वारा जारी की गई दो चिठ्ठी को लेकर है. एक लेटर में विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों से अगले महीने यूपी के बरेली (Bareilly) में होने वाले एक धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने की बात कही गई है. ये आयोजन कोई और नहीं बल्कि विभाग की मंत्री रेखा आर्य करवा रही हैं. वहीं दूसरा पत्र बाल विकास विभाग है जिसमें सभी अधिकारियों-कर्मचारियों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से जलाभिषेक करने के निर्देश दिए गए हैं. ये फोटो सोशल मीडिया में शेयर करने के भी निर्देश हैं.
uttarakahnd news
उत्तराखंड में खाद्य विभाग के एक विवादित पत्र ने कांग्रेस को बैठे-बिठाए बड़ा मुद्दा दे दिया है. मामला खाद्य मंत्री के निजी कार्यक्रम में विभाग के निमंत्रण का है. जिस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले का संज्ञान लेने की मांग की है. यह स्थिति तब है जब राज्य में मॉनसून के चलते छुट्टियां रद्द की गई हैं और दूसरी तरफ खाद्य मंत्री के निजी कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड से बाहर विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निमंत्रण दिया जा रहा है।
uttarakahnd news
इस मामले पर खाद्य मंत्री रेखा आर्य विवादित बयान देते हुए कहती है कि मैंने किसी की कनपटी पर बंदूक रखकर निमंत्रण नहीं दिया है, जिसको आना है वह अपनी मर्जी से आ सकता है. हालांकि, वह कहती हैं कि वह पता करेंगे कि यह पत्र किस स्तर पर लिखा गया है। कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा कहते हैं कि रेखा आर्य जिस तरह की भाषा का उपयोग कर रही हैं. वह किसी अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति द्वारा ही कही जा सकती है. करन माहरा ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनकी उन बातों को याद दिलाई है।
uttarakahnd news
उत्तराखंड सप्लाई डिपार्टमेंट के अधिकारी कर्मचारी अगस्त फर्स्ट वीक में बरेली में एक धार्मिक आयोजन में व्यस्त रहेंगे. ये आयोजन विभागीय मंत्री रेखा आर्य ही करा रही हैं. इस कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इनवाइट किया गया है. इसके लिए बकायदा विभागीय पत्र जारी किया गया है. यह पत्र खाद्य विभाग के अपर आयुक्त पीएस पांगती ने जारी किया है, जिसको लेकर विवाद हो गया है.
uttarakahnd news
खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय अफसरों से कहा, मेरे घर में जो भंडारा है उसमें दिन मौजूद
देहरादून. उत्तराखड सरकार की खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय अधिकारियों को यूपी स्थित उनके घर में होने वाले भंडारे में शामिल होने को कहा है। खाद्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस पसोपेश में हैं कि वो विभागीय मंत्री द्वारा करवाए जा रहे धार्मिक आयोजन में जाएं या नहीं! चूंकि खाद्य मंत्री रेखा आर्या यह आयोजन करवा रही हैं इसलिए विभाग के सभी लोगों को इसमें शामिल होने को कहा गया है। इसके लिए बाकायदा एक विभागीय पत्र जारी कर दिया गया. इस पत्र को लेकर कांग्रेस ने इस मामले में सरकारी सिस्टम के दुरुपयोग का आरोप लगा दिया, तो आर्या इसे धार्मिक आस्था और पुण्य कमाने का अवसर ही बता रही हैं।
uttarakahnd news
अगस्त के पहले सप्ताह में यूपी के बरेली में एक धार्मिक आयोजन में उत्तराखंड सरकार के कई अधिकारी व कर्मचारी व्यस्त दिख सकते हैं. बाबा बनखंडीनाथ मंदिर में चार अगस्त से नौ अगस्त तक आयोजित 108 शिवलिंगों की प्राण प्रतिष्ठा और इसमें विशाल भंडारे का कार्यक्रम होना है। हज़ारों लोगों को भोजन कराने का यह कार्यक्रम खाद्य मंत्री रेखा आर्या व्यक्तिगत तौर पर करवा रही हैं. हालांकि इसके लिए गढ़वाल, कुमाऊं के रीजनल फूड कंट्रोलर से लेकर सभी ज़िलों के डीएसओ को आयोजन में इनवाइट किया गया है।
uttarakahnd news
रेखा आर्य वही मंत्री हैं जो लगातार अधिकारियों के साथ आपसी विवाद को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. इस बार यह पत्र मंत्री जी की हनक के रूप में देखा जा रहा है. उधर पड़ोसी राज्य में होने वाले इस धार्मिक आयोजन को लेकर विभागीय अधिकारी भी पसोपेश में हैं. उनकी समझ में ये नहीं आ रहा है कि वे जाकर पुण्य कमाएं या फिर खुद को किसी राजनीतिक विवाद में फंसने से बचाएं