देहरादून:

स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा (वीपीडीओ) में पेपर लीक होने का संदेह गहराया गया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की शिकायत पर पुलिस साइबर सेल ने प्रकरण की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंप दी है। इसके बाद आयोग मामले में मुकदमा दर्ज करा सकता है।

हरिद्वार:

कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार में विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर शाम की गंगा आरती के बाद मालवीय द्वीप पर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. सचूना पर मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने एहतियात के साथ तुरंत ही लोगों को वहां से हटाया और बारीकी से जांच की. जांच में बैग के अंदर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली,

देहरादून:

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से देहरादून और आसपास के इलाकों में लगातार अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में बीते दिन मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की और से पछवादून के इलाकों में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया.

चमोली:

प्रदेश में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम के तल्ख मिजाज से लोग डरे सहमे हैं. वहीं भारी बारिश से सीमांत जिला मुख्यालय चमोली के छोटिंग गांव में भूस्खलन हो रहा है. प्रशासन ने खतरे को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है।

देहरादून:

राष्ट्रपति चुनाव में उत्तराखंड से राजग प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को 51 विधायकों का समर्थन मिला, जबकि विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा के पक्ष में 15 विधायकों ने मतदान किया। उत्तराखंड विधानसभा के 70 में से 67 सदस्यों ने मतदान किया था, इनमें से एक विधायक का मत अवैध रहा। उत्तराखंड में राजग प्रत्याशी को 51 विधायकों ने अपना मत दिया।

श्रीनगर:

देवप्रयाग-व्यासी के समीप तोताघाटी के पास एक ट्रक करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि चालक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को ऋषिकेश एम्स भेज दिया है. वहीं लापता चालक की तलाश तेज कर दी गई है।

दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ईडी दफ्तर में पेशी के विरोध में गुरुवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उत्तराखंड के कई दिग्गज नेता भी दिल्ली ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करते दिखाई दिए. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी इस भीड़ में उत्तराखंड कांग्रेस की अगुवाई कर रहे थे।

नैनीताल:

हाईकोर्ट ने एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष तरुण साह पर दुष्कर्म करने के मामले में अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी की एकलपीठ ने पूर्व जिलाध्यक्ष की अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया है. आज सुनवाई के दौरान पीड़िता की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि आरोपी की पूर्व में गिरफ्तारी पर रोक लगी थी, उसके बाद वो पीड़िता को डराया धमकाया करता रहा. अभियुक्त ने अपनी गिरफ्तारी रोकने के आदेश का गलत इस्तेमाल किया है।

 

देहरादून:

नर्सिंग भर्ती में देरी को लेकर आक्रोशित नर्सिंग बेरोजगारों ने नर्सिंग फांडेशन के बैनर तले शुक्रवार को स्वासथ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत के आवास की ओर कूच किया। उन्हें यमुना कॉलोनी में बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया गया है। जिस पर बेरोजगार वहीं पर धरना देकर बैठ गए हैं।सुराज सेवा दल, जनक्रांति विकास मोर्चा, भाकियू उत्तराखंड के कार्यकर्ता भी कूच में शामिल हो रहे हैं।

 

देहरादून:

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान सीएम धामी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन को रोकने के उद्देश्य से बने इस आयोग का नाम ‘पलायन निवारण आयोग’ रखा जाए. इसके अलावा उन्होंने अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने के निर्देश भी दिए।

देहरादून :

देहरादून स्थित रायपुर ऑर्डिनेंस फैक्टरी में तैनात एक सुरक्षा कर्मी ने खुद को गोली मार दी, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गए। उन्हें मिलिट्री अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि हवलदार गोपाल सिंह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री रायपुर ने थाने में आकर सूचना दी कि गार्ड हवलदार गोधन सिंह निवासी मनारसा पोस्ट आफिस सुयालबडी जिला नैनीताल ने आज सुबह अपनी सर्विस राइफल से अपने पेट में गोली मार दी।

कोटद्वार:

कोटद्वार  में फिर चोटी कटने के मामले सामने आए हैं। पिछले दो दिन में छह युवतियां इसकी शिकार बनी हैं। कोटद्वार में छह मामले सामने आने के बाद से दहशत का माहौल है। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में एक बार फिर चोटी कटने के मामले प्रकाश में आने लगे हैं। पिछले दो दिनों में मोहल्ला लकड़ीपड़ाव में छह युवतियों की चोटी काटी गई है। इससे क्षेत्र में दहशत की स्थिति बनी हुई है। मामले में पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं

देहरादून :

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने आज सचिवालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर #HarGharTiranga कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। मुख्य सचिव ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 13, 14 एवं 15 अगस्त को #HarGharTiranga कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

हरिद्वार:

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आज हरिद्वार में नारसन बॉर्डर, बैरागी कैम्प, हरि की पैड़ी समेत अन्य स्थानों पर कांवड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय व एसएसपी डॉ. योगेन्द्र रावत ने कांवड़ियों का स्वागत किया। कांवड यात्रा के सम्बंध में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि कांवड़ यात्रियों का देवभूमि उत्तराखण्ड में सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए तथा उनकी सेवा में कोई कमी न रहे।

देहरादून :

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सचिव वित्त श्रीमती सौजन्या ने प्रदेश के सभी सरकारी विभागों को भारत सरकार द्वारा विकसित गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस, जेम (GeM) पर उपलब्ध सामग्री एवं सेवाओं को अनिवार्य रूप से खरीदने की व्यवस्था को लागू करने के निर्देश जारी किए हैं।

देहरादून :

आज मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सचिवालय में राज्य कर विभाग के साथ जीएसटी के सम्बन्ध में बैठक ली। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को पूरे प्रदेश में स्पॉट वेरिफिकेशन ड्राइव किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने राज्य कर के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि ईमानदार करदाताओं को परेशान न किया जाए परन्तु कर चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

देहरादून :

आज मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन को रोकने के उद्देश्य से बने इस आयोग का नाम पलायन निवारण आयोग रखा जाए। मुख्यमंत्री श्री धामी ने अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए एक ग्राम- एक सेवक की अवधारणा पर कार्य किये जाएं।

देहरादून :

उत्तराखंड  में शुक्रवार को कोरोना के 201 नए केस सामने आए। सबसे अधिक 117 केस देहरादून में सामने आए। 103 मरीज ठीक भी हुए। अब एक्टिव कोरोना केस की संख्या 894 पहुंच गई है। संक्रमण दर भी तेजी के साथ बढ़ते हुए 10.78 प्रतिशत पहुंच गई है। रिकवरी दर अब 95.21 प्रतिशत हो गई है। शुक्रवार को 2310 सैंपल जांच को भेजे गए।

देहरादून :

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का चढ़ा पारा, सैन्य धाम निर्माण में देरी पर मीटिंग में अधिकारियों की लगाई क्लाससैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्य निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने अधिकारियों की क्लास लगाते हुए सभी निर्माणाधीन कार्यों काे समय पर पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

पिथौरागढ़:

पिथौरागढ़ में विवाहिता की हत्या कर जलाने की कोशिश, अधजला शव मिला-जांच शुरू पिथौरागढ़ शहर के नजदीकी गांव में विवाहिता की हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की गई। मृतका का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतका की मां ने अपनी बेटी के पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।