खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय अफसरों से कहा, मेरे घर में जो भंडारा है उसमें दिन मौजूद
देहरादून. उत्तराखड सरकार की खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय अधिकारियों को यूपी स्थित उनके घर में होने वाले भंडारे में शामिल होने को कहा है। खाद्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस पसोपेश में हैं कि वो विभागीय मंत्री द्वारा करवाए जा रहे धार्मिक आयोजन में जाएं या नहीं! चूंकि ​खाद्य मंत्री रेखा आर्या यह आयोजन करवा रही हैं इसलिए विभाग के सभी लोगों को इसमें शामिल होने को कहा गया है। इसके लिए बाकायदा एक विभागीय पत्र जारी कर दिया गया. इस पत्र को लेकर कांग्रेस ने इस मामले में सरकारी सिस्टम के दुरुपयोग का आरोप लगा दिया, तो आर्या इसे धार्मिक आस्था और पुण्य कमाने का अवसर ही बता रही हैं।

uttarakahnd  news
अगस्त के पहले सप्ताह में यूपी के बरेली में एक धार्मिक आयोजन में उत्तराखंड सरकार के कई अधिकारी व कर्मचारी व्यस्त दिख सकते हैं. बाबा बनखंडीनाथ मंदिर में चार अगस्त से नौ अगस्त तक आयोजित 108 शिवलिंगों की प्राण प्रतिष्ठा और इसमें विशाल भंडारे का कार्यक्रम होना है। हज़ारों लोगों को भोजन कराने का यह कार्यक्रम खाद्य मंत्री रेखा आर्या व्यक्तिगत तौर पर करवा रही हैं. हालांकि इसके लिए गढ़वाल, कुमाऊं के रीजनल फूड कंट्रोलर से लेकर सभी ज़िलों के डीएसओ को आयोजन में इनवाइट किया गया है।