पौड़ी गढ़वाल/ श्रीनगर
uttarakhand news
रिजल्ट को लेकर छात्रों और परीक्षा नियंत्रक के बीच में जमकर बहसबाजी चलती रही छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक को कैद कर दिया हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में छात्रों ने अपनी मांगें पूरी न होने पर परीक्षा नियंत्रक को उनके ही कार्यालय में कैद कर लिया. देर रात तक छात्रों और परीक्षा नियंत्रक के बीच में जमकर बहसबाजी होती रही. मामले में विवि प्रशासन को आगे आना पड़ा और छात्रों को उनकी मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासान दिया.
uttarakhand news
जिसके बाद करीब रात 1 बजे छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक को कार्यालय से बाहर जाने दिया। एचएनबी गढ़वाल विवि के छात्र परीक्षा परीणाम घोषित किए जाने, सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा फीस जमा कराने की तिथि बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अरुण रावत के पास पहुंचे थे. छात्रों का कहना है कि बीते आठ महीने से छात्रों का परीक्षा परीणाम घोषित नहीं किया जा रहा है. जिससे छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. उनका कहना है कि कोरोना माहामारी के दौरान छात्रों ने समय पर असाइनमेंट जमा किए गए हैं. इसके बावजूद अनुपस्थित दिखा कर उनके रिजल्ट में गड़बड़ी की गई है।