UTTARAKHAND NEWS

उत्‍तराखंड से बड़ी खबर है. बता दें कि उत्तराखंड में एक और बड़ा फैसला लिया गया है ताकि मरीज और तीमरदार को परेशानी ना हो और उनको लूटा ना ज सके। जी हां हम बात कर रहे हैं एंबुलेंस सेवा की जिसका किराया तय कर दिया गया है. बता दें कि ये पहली बार हुआ है कि राज्य में एंबुलेंस का किराया तय किया गया है.

UTTARAKHAND NEWS

अक्सर देखा गया है कि एंबुलेंस चालकअपनी मनमानी करते हैं. मरीजों और तीमारदारों को लूटते हैं क्योंकि उन्हें पता है जो बीमार है और जो चलने की हालत में नहीं है जिनके पास आवाजाही के लिए साधन नहीं है और इमरजेंसी है उनको एंबुलेंस की तो सख्त जरुरत होगी ही बस वो इसका फायदा उठाते हैं और मनचाहा किराया वसूलते हैं.

 

ये भी पढ़ें :उत्तराखंड शिक्षा विभाग में फिर से बंपर तबादले, देखिए लिस्ट

लेकिन अब किराया तय कर लिया गया है। अगर किसी चालक ने मनमर्जी किराया वसूला तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि अब 15 किमी के दायरे में सामान्य एंबुलेंस का 800 रुपये किराया देना होगा. आखिरकार लंबी जद्दोजहद के बाद राज्य परिवहन प्राधिकरण ने पहली बार प्रदेश में एंबुलेंस का किराया भी तय कर दिया है। सामान्य एंबुलेंस का 15 किमी तक का किराया 800 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, आक्सीजन सिलिंडर सपोर्ट वाली बेसिक एंबुलेंस का इतनी परिधि का किराया 1200 रुपये, जबकि एडवांस सपोर्ट सिस्टम एंबुलेंस का किराया 3000 रुपये तय किया गया है। एडवांस सपोर्ट के तहत यह किराया एंबुलेंस में केवल चालक की मौजूदगी का है। अगर एंबुलेंस में नर्सिंग का स्टाफ भी है तो उसका किराया 4000 रुपये और डाक्टर के मौजूद रहने पर किराया 6000 रुपये देना होगा।