PUSHKAR SINGH DHAMI, UTTARAKHAND NEWS
देहरादून : सीएम पुष्कर सिंह धामी इन दिनों एक्शन में नजर आ रहे हैं. वो धड़ा धड़ बड़े फैसले ले रहे हैं. एक के बाद एक कर बैठकों में उन्होंने कई फैसले लिए हैं. फिजूलखर्ची को रोकने के लिए अब होटलों में कार्यक्रम प्रतिंबंधित किए गए हैं। वहीं अब सरकार ने बैठकों में ना तो कोई बुके लेकर आएगा और ना किसी को चाय मिलेगी।
जी हां क्योंकि मुख्य सचिव ने बैठकों में स्वागत समय की औपचारिकता को खत्म करने के निर्देश दिए हैं। खबर है कि सीएम धामी के निर्देश के बाद मुख्य सचिव ने बैठक में बुके की परंपरा और चाय पानी परोसने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इतना ही नहीं खबर है कि बैठकों को और प्रभावी बनाने के लिए बैठकों के एजेंडो पर सहमति बिंदु हर हाल अगले दिन जारी करने होंगे। साथ ही चाय की परंपरा को भी गलत ठहराया है।
मुख्य सचिव ने कहा है कि अपरिहार्य स्थिति में ही बीच में पानी दिया जाएगा नहीं तो बैठक पूर्ण रूप से बिंदुवार और पहले से की गई तैयारियों के आधार पर होगी।