UTTARAKHAND NEWS, UTTARAKHAND LATEST NEWS

देहरादून। उत्तराखंड में बेरोजगारों की लंबी लाइन लगी हुई है, एक भर्ती की विज्ञप्ति जारी होते ही युवा फॉर्म भरने के लिए टूट पड़ते हैं. 100 वैकेंसी के लिए लाखों युवा आवेदन कर रहे हैं. युवाओं में रोष है.

इसी रोष के चलते आइटीआइ और पॉलिटेक्निक से तकनीकि शिक्षा लेने के बाद भी बेरोजगार हुए युवाओं ने सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर सचिवालय कूच किया। सचिवालय से 50 मीटर पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर बेरोजगारों को पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान पुलिस और युवकों की तीखी नोकझोंक के साथ धक्का मुक्की हुई।

UTTARAKHAND NEWS, UTTARAKHAND LATEST NEWS

वहीं बाद में अपर नगर मजिस्ट्रेट माया दत्त जोशी ने बेरोजगारों से बात कर उन्हें समझाया। बेरोजगारों ने उन्हें ज्ञापन भी सौंपा।उत्तराखंड आइटीआइ बेरोजगार संघ और पालीटेक्निक डिप्लोमाधारक संघ के बैनर तले बेरोजगार युवा सोमवार को 11 बजे परेड मैदान में एकत्र हुए। यहां से युवाओं ने रैली के रूप में सुभाष रोड स्थित सचिवालय के लिए कूच किया।