शंखनाद INDIA टीम:
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश को दौर जारी है. भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में आपदा जैसे हालात बन गए हैं. कई इलाकों में भूस्खलन से सड़क मार्ग पर मलबा आ गया है
pithouragarh भारी बारिश (Pithoragarh heavy rain) से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी थल मोटर मार्ग में बिर्थी के पास द्वालीगाड़ में पुल ध्वस्त हो गया है. पुल के अप्रोच नाले के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गये हैं और वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है. वहीं धारचूला तहसील में भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. जौलजीबी-धारचूला मार्ग (Jauljibi Dharchula Road) पर कालिका एसएसबी कैंप नया बस्ती के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में भूस्खलन का खौफनाक वीडियो सामने आया है. पिथौरागढ़ से आये इस वीडियो में दिख रहा है कि भूस्खलन की वजह से सड़क बंद है. सड़क खुलने के इंतजार में कुछ वाहन यहां खड़े हैं. एक जेसीबी भी कुछ दूरी पर सड़क खोलने के लिए खड़ी है. ऐसे में कुछ लोग पैदल ही सड़क को पार करने निकल पड़ते हैं, लेकिन जब वह भूस्खलन वाले इलाके से गुजर रहे थे, तो तभी अचानक पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो जाता है
uttarkashi उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक (थली गांव के साड़ा तोक) में कमल नदी के तेज बहाव में गांव के केदार सिंह राणा उम्र 55 वर्ष की बहने की सूचना है। एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है। उक्त व्यक्ति सुबह मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने गया था और अचानक उफान पर आई कमल नदी के तेज बहाव में बह गया। ग्रामीण सुबह से केदार सिंह की खोज कर रहे थे, लेकिन उक्त कोई पता नहीं चल पाया है। केदार सिंह की घटना स्थल से कुछ दूरी पर दरांती और रस्सी बरामद हुई है, उसी आधार पर बहने की संभावना जताई जा रही है। उत्तराखंड में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। इसी बीच उत्तरकाशी में नदी के तेज बहाव में एक व्यक्ति के बहने की खबर सामने आई है। नदियों के बढ़ते जलस्तर से यहां लोगों में दहशत है। प्रदेशभर में बारिश से भारी नुकसान हुआ है।
ramnagar नैनीताल के रामनगर में हुए हादसे के बाद हरकत में आई पुलिस और प्रशासन की टीम ने रिजॉर्ट में छापामारी की। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि रिजॉर्ट में पवन जैकब के नाम से एंट्री थी जिसके आगे प्लस सेवन फीमेल लिखा हुआ था। माना जा रहा है कि पवन जैकब इवेंट ऑर्गेनाइजर था और वही इन महिलाओं को डांस पार्टी के लिए लेकर आया था। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला कि रिजॉर्ट में डांस पार्टी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी की डीवीआर कब्जे में ले ली है जिसमें सारे राज छिपे हैं। रिजॉर्ट बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था। इसकी जमीन के कागजात में भी कई खामियां थीं। इस पर प्रशासन ने रिजॉर्ट सील कर दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
haldwani शहर और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बरसात हो रही है. सुबह से हो रही बरसात से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. जगह-जगह जलभराव की स्थिति और लोगों के घरों के भीतर तक पानी घुस गया है. नगर निगम के नाले और नहर सफाई के दावे फेल साबित हुए हैं. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. वहीं जलभराव होने से लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी हो रही है। नैनीताल जिले में अगले 24 घंटे भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल ने जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया हैं. बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए एसडीआरफ और आपदा प्रबंधन टीम को 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है.
koddwar उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से जगह-जगह हाईवे बंद हो रहे हैं. जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. नेशनल हाईवे 534 भी दुगड्डा-आमसौड़ के बीच बारिश के चलते बाधित हो गया है. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उत्तराखंड में मॉनसूनी बारिश ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा रखी हैं. बारिश की वजह से नदी और नाले उफान पर हैं. पौड़ी जिले में बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नेशनल हाईवे 534 पर भी दुगड्डा-आमसौड़ के बीच भारी बारिश के चलते मलबा आ गया है. मलबा आने की वजह से हाईवे अवरुद्ध हो गया है.
chamoli nanadnagar प्रदेश में भारी बारिश ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है. भारी बारिश से नदी-नालों में बने पुलों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है. जो लोगों के आवागमन के मुख्य साधन हैं, वही पुल क्षतिग्रस्त होने से लोग अपने गांवों में ही कैद हो गए हैं. वहीं चमोली जिले के नंदनगर ब्लॉक के घिंगराड़ गांव को जोड़ने वाला पुल चुफ्लागाड़ नदी के उफान (Chamoli heavy rain) के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है.