uttarakhand news
झबरेड़ा: रुड़की के झबरेड़ा में आप नेता और उसकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि दोनों ने एक शख्स को नवोदय विद्यालय में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपये लिए और नौकरी नहीं लगाई बल्कि उनके साथ धोखाधड़ी की। अब इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आप नेता और उनकी पत्नी पर मुकदमा दर्ज किया है।
uttarakhand news
मिली जानकारी के अनुसार आप नेता की पत्नी प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। सेलाकुई देहरादून निवासी नवनीत के रिश्तेदार झबरेड़ा में रहते हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान नवनीत के रिश्तेदार ने आम आदमी पार्टी की तरफ से विधानसभा चुनाव लड़ रहे राजू सिंह विराटिया का चुनाव प्रचार किया था। इसके चलते ही राजू सिंह विराटिया से नवनीत की जान पहचान हुई। राजू की पत्नी रोमा ज्वालापुर स्थित एक विद्यालय में प्रधानाचार्य हैं।
uttarakhand news
आरोप है कि आप नेता राजू और उसकी पत्नी रोमा ने नवनीत की बेटी की नौकरी नवोदय विद्यालय ज्वालापुर में लगवाने का वादा किया और इसकॉ एवज में 5 लाख रुपये लिए जो की उन्होंने दे दी. लेकिन इसके बाद से लगातार वो नौकरी लगाने का मात्र आश्वासन देते रहे लेकिन नौकरी नहीं लगाई.
कई महीने बीत गए। आरोप है कि नौकरी की बात करने पर राजू टालता रहा जिसके बाद उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे लेकिन पति पत्नी ने बहाना बनाकर कई बार टाला जब पीडि़त ने दबाव बनाया तो इन्होंने रकम वापस करने से इन्कार कर दिया। पीडि़त ने इस बावत झबरेड़ा थाना पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने इस मामले में राजू और उसकी पत्नी रोमा निवासी अंबेडकर नगर ज्वालापुर, हरिद्वार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।