Uttarakhand News

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में गृह और उत्तराखण्ड पुलिस के अधिकारियों के साथ e-FIR सम्बन्धी बैठक की। जल्द ही प्रदेशवासियों को e-FIR की सुविधा मिलेगी, जिससे घर बैठे ही वाहन चोरी और गुमशुदा वस्तुओं के संबंध में FIR दर्ज कराई जा सकेगी।

Uttarakhand News

मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि #सरलीकरण, #समाधान, #निस्तारण और #संतुष्टि सरकार का मूल मंत्र है। सिस्टम इस प्रकार का होना चाहिए, जिससे जनता सरलतम तरीके से अपनी शिकायतों का समाधान करा सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि e-FIR से आम जन को बहुत सुविधा होगी।

Uttarakhand News

मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशिक्षण, आधुनिकीकरण और पुलिस सुधार से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग में आधुनिक तकनीक का उपयोग बढ़ाये जाने की जरूरत है, झूठी FIR को रोकने के लिये जरूरी प्राविधान किये जाएँ।

Uttarakhand News

बैठक में अपर मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, विशेष प्रमुख सचिव  अभिनव कुमार, एडीजी  वी मुरूगेशन, आईजी श्रीमती बिमला गुन्ज्याल, अपर सचिव श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल सहित गृह व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।