उत्तराखंड में रविवार से मौसम का मिजाज बदलेगा। हालांकि आज देहरादून में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बादलों ने डेरा डाला है। चुभन भरी गर्मी के बीच कुमाऊ के लोगों के लिए मौसम विभाग की ओर से अच्छी खबर है। बता दें कि मौसम विभाग ने कुमाऊं में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 26, 27, 28 जून को बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के कई जिलों में इस दौरान भारी बारिश हो सकती है। और इस बदलाव को प्रदेश में मानसून आने की प्रबल संकेत भी माने जा रहे हैं।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 26 से 28 तक कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है। 28 जून को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में रविवार से मौसम करवट बदलेगा। मौसम विभाग ने कुमाऊं में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।उत्तराखंड में बीते दो तीन दिन से मैदानी जिलों में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। दून समेत कई मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप ने पसीने छुड़ा रखे हैं।मौसम शुष्क रह सकता है। जबकि, रविवार से मौसम के करवट बदलने के आसार हैं। इस दौरान कुमाऊं में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मैदानी क्षेत्रों में गर्मी और उमस ने किया बेहाल

प्रदेश में शुक्रवार को ज्यादातर स्थानों पर चटख धूप खिली। दोपहर में मैदानी क्षेत्रों में गर्मी और उमस ने बेहाल किया। देहरादून समेत अन्य मैदानी स्थानों पर तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। लेकिन रविवार कोकुमाऊं के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें