Uttarakhand News

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर पूर्व सैनिकों ने कहा कि सेना में भर्ती के लिए जिन अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा हो गई, उनकी प्रक्रिया को न रोका जाए। उन्होंने अग्निपथ योजना में ऐसे युवाओं को शारीरिक परीक्षा से मुक्त रखने और केवल लिखित परीक्षा में शामिल करने का सुझाव दिया

Uttarakhand News

अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर जगह-जगह हो रहे प्रदर्शनों का असर पर्यटन कारोबार पर पड़ा है। सबसे ज्यादा मार टैक्सी संचालकों पर देखने को मिली है। रोडवेज की कमाई में गिरावट में आई है। वहीं स्थानीय होटल कारोबार में भी 8 से 10 फीसदी की गिरावट का अनुमान है। पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोग बाहरी राज्यों में एकदम बदले हालातों को इसकी वजह मान रहे हैं।

Uttarakhand News

मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ आदि जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की, तीव्र बारिश, ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली चमकने का अनुमान लगाया है। बारिश का येलो अलर्ट भी जारी है

Uttarakhand News

आयकर विभाग देहरादून की ओर से मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पेसिफिक होटल में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें आर्ट ऑफ लिविंग की संयोजिका तृप्ति भट्ट ने सहयोगियों के साथ आयकर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को योग का प्रशिक्षण दिया

Uttarakhand News

मानसून की दस्तक के साथ केदारनाथ यात्रा की रफ्तार धीमी हो गई है। बीते एक सप्ताह में प्रत्येक दिन दर्शनार्थियों की संख्या घट रही है। साथ ही बाजारों, पैदल मार्ग व केदारपुरी में यात्रियों का दबाव पहले जैसा नहीं है। वहीं, सोनप्रयाग से भी प्रतिदिन सुबह से दोपहर तक यात्रियों की धाम रवानगी भी कम हुई