Uttarakhand News

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की पहल पर मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित मुख्यसेवक सदन में अग्निपथ_योजना के संबंध में पूर्व सैनिकों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तराखण्ड इस योजना को लेकर पूर्व सैनिकों के साथ संवाद आयोजित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

Uttarakhand News

संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ ही वीर और सैन्य भूमि भी है यहाँ के अधिकांश युवाओं ने #AgnipathYojana का स्वागत किया है। हमारा दायित्व है कि हम अपने युवाओं को इस योजना के सही तथ्यों को बताएँ ताकि युवा भ्रमित न हों।

Uttarakhand News

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी ने अभी तक जो भी निर्णय लिये, वो देशहित में लिये। उनका पूरा जीवन देशहित को समर्पित है। लम्बे समय तक लम्बित वन रैंक वन पेंशन के संबंध में उनके द्वारा ही निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि

Uttarakhand News

चयनित अग्निवीरों में से 25% तो नियमित किये ही जाएंगे, बाकी 75% के लिए विभिन्न अर्धसैन्य बलों, राज्यों के पुलिस बलों व अन्य संस्थानों में व्यवस्था की जा रही है। सेना के अनुशासन में प्रशिक्षित अग्निवीर को सभी जगह निश्चित तौर पर प्राथमिकता मिलेगी।

Uttarakhand News

उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन की समस्या है।राज्य सरकार हॉर्टीकल्चर में अग्निवीरों को प्रोत्साहित करने के लिये योजना की रूपरेखा तैयार करेगी। राज्य पुलिसबलों में प्राथमिकता की बात पहले ही कही जा चुकी है।

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: आज की बड़ी खबरें

Uttarakhand News

मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि मैं एक सैनिक पुत्र हूँ, सेना से मेरा लगाव है। सैनिकों व पूर्व सैनिकों के बीच आकर ऐसा लगता है जैसे अपने अभिभावकों के बीच आ गए हों। आज के मंथन से जो अमृत निकलेगा और सुझाव प्राप्त हुए हैं, उन्हें संकलित किया जाएगा।