Uttarakhand News

हल्द्वानी में हुए लाठीचार्ज पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने सरकार पर हमला बोलते कहा की उन्होंने कहा की हमारे प्रदेश का युवा बेरोजगारी के कारण हताश है और वह आशा कर रहा था जो 60000 पद खाली है

Uttarakhand News

उन पदों में सरकारी पदों में हमारी नियुक्ति होगी परंतु केंद्र सरकार के सेना में भर्ती के नए आदेश जारी किया है उसके तहत साढे 3 साल नौकरी करने मौका मिलने जा रहा है उससे चिंतित होकर के इस लोकतंत्र वाले देश में उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सड़कों पर उतरे और शांति पूर्वक नारे लगाते हुए जा रहे थे

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: कर्ज के बोझ में दबा उत्तराखंड ऐसे कैसे चलेगा..

Uttarakhand News

उस पर पुलिस ने उन पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज क्या जोकि निंदनीय है इस लाठीचार्ज मैं युवा साथी चोटीले हुए और घायल भी हुए इसकी मैं घोर निंदा करता हूं और सरकार को बताना चाहता हूं इस देश में लोकतंत्र है और तानाशाही नहीं है किसी कोई राज नहीं है और ना कि कोई राजा है और केवल प्रजा का राज है और तरीके से युवा व लाठीचार्ज करना बंद करें