Uttarakhand police

अपने माता-पिता से बिछड़ चुका 10 वर्षीय नन्हा अनिमेष श्री बद्रीनाथ मन्दिर परिसर में अचानक तबीयत बिगड़ने से बेहोश होकर गिर पड़ा। पास ही डयूटी में खड़े पीआरडी जवान बलवंत राणा तत्काल बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य़ केन्द्र ले जाकर उपचार करवाया गया। बच्चे के होश में आने पर पीआरडी जवान द्वारा बच्चे को हल्का खाना दिया गया एवं पुलिस द्वारा नन्हे बच्चे अनिमेष के माता-पिता की ढ़ूढखोज कर उन्हें बच्चे से मिला दिया। अपने बच्चे को सकुशल देखकर माता-पिता की आँखों में खुशी के आँसू भर आए। उन्होंने जवान को ह्रदय से दुआएं दी एवं पुलिस का आभार प्रकट किया।

Uttarakhand police

कल देर रात्रि यमुनोत्री धाम यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन बरनीगाड के पास खराब हो गया। आस-पास मेकैनिक भी नहीं था। सूचना पर चौकी नौगांव टीम ने पहुंचकर तत्काल 3 टैक्सी का प्रबंध किया और यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक सकुशल छुड़वाया।

Uttarakhand police

गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन करने के बाद वापस घांघरिया लौट रहे वृद्ध श्रद्धालु रास्ता भटक गए।SDRF टीम ने समय रहते उन्हें तलाश कर, ऊंचे मार्गों पर लाइट की व्यवस्था करते हुए सकुशल घांघरिया स्थित गुरुद्वारा पहुंचाया।

Uttarakhand police

कल त्रिवेणी घाट ऋषिकेश पर डूब रहे 4 लोगों को Uttarakhand Police की जल पुलिस व SDRF ने बचाया जिनमें दो 13 वर्षीय बच्चे भी शामिल थे।अपील- घाट पर नदी का बहाव असंतुलित हो सकता है, कृपया सावधानी बरतें।

Uttarakhand police

बूंदी, राजस्थान से चारधाम यात्रा हेतु आये बुज़ुर्ग श्रद्धालु की बस में अचानक तबीयत बिगड़ गई। Uttarakhand Police आरक्षी धर्मेन्द्र परमार ने बिना समय गंवाएं बुज़ुर्ग को अपनी मोटर साइकिल पर बैठकर उपचार हेतु CHC नौगांव ले गये और बस तक वापस छोड़ा।

Uttarakhand police registrationandtouristcare.ukgov.in पर लॉग इन करें। या फिर मोबाइल एप Tourist care uttarakhand डाउनलोड करके भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब लक्ष्मण झूला मार्ग ऋषिकेश में बनाए गए पंजीकरण केंद्र पर पंजीकरण करवा सकते हैं।

Uttarakhand police

यह भी पढ़े: हर जिले में होगा परीक्षा केंद्र..

Uttarakhand police

गंगोत्री धाम मन्दिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षी कविता को ड्यूटी के दौरान पर्स पड़ा हुआ मिला जो केरला निवासी श्रीमती लता जी का था जिसमें 45,000 रु0 की नगदी व सोने के चैन थी वहीं आरक्षी संजय चौहान 6500 रु की नगदी, 01 मोबाइल, ट्रेन रिजर्वेशन तथा अन्य जरूरी कागजात के साथ महिला श्रद्धालु उड़ीसा का पर्स प्राप्त हुआ। जवानों द्वारा यात्रियों की खोजबिन कर पर्स को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।अपील है कि यात्रा के दौरान जल्दबाजी ना करें। अपने सामान का ध्यान रखें। किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता हेतु 112 पर कॉल करें अथवा नजदीकी पुलिस कर्मी/स्टेशन से संपर्क करें