Uttarakhand News
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल स्थित राज्य अतिथि गृह में बजट 2022-23 के निर्माण में कुमाऊँ मण्डल संवाद के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिनिधियों के समूह के साथ बजट-पूर्व संवाद में प्रतिभाग किया।
Uttarakhand News
मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों से आए स्टेकहोल्डर्स का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह बजट आम आदमी का बजट होगा, बजट बनाने में एक आम आदमी की भी अहम भूमिका होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में Home Stay सरकार की पहली प्राथमिकता है, जिसके तहत प्रदेश में लगभग 3600 होमस्टे पंजीकृत हैं
Uttarakhand News
और आगे भी इसे प्राथमिकता दी जायेगी। सरकार ने कठोर नियमों को सरलीकरण करते हुये आम जनमानस के हित में कार्य किये है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा। पर्यटन, शिक्षा, रोजगार आदि के क्षेत्र में यह वर्ष उत्तराखण्ड के लिए होगा।
Uttarakhand News
मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिनिधियों से कहा कि जो जिस क्षेत्र से जुड़े है वे प्लान सुझाव बनाकर uttarakhnabudget.gmail.com पर ईमेल के माध्यम से उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बजट में सभी के विचारों को समाहित किया जायेगा।
Uttarakhand News
मुख्यमंत्री धामी के साथ वित्त मंत्री श्री प्रेम चंद अग्रवाल, वित्त सचिव श्री आर मीनाक्षी सुन्दरम मौजूद रहे।