Uttarakhand upchnav
उत्तराखंड के चंपावत में 31 मई को उपचुनाव के लिए वोटिंग होना है. इसको देखते हुए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी को आज घोषित कर दिया है आपको बता दें कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी होगी.
Uttarakhand upchnav
वहीं बीजेपी की बात की जाए तो बीजेपी की ओर से सीएम पुष्कर सिंह धामी पहले ताल ठोक हो चुके हैं. उत्तराखंड में उपचुनाव का इतिहास देखा जाए तो हमेशा जीती हुई पार्टी की अपना परचम लहराती है.. पर देखना होगा कि इस बार के चुनाव में क्या उलटफेर हो पाएगा या फिर सीएम पुष्कर सिंह धामी ही अपना परचम लहराएंगे.
Uttarakhand upchnav
बात अगर कांग्रेस पार्टी की की जाए तो कांग्रेस पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी को घोषित करने के लिए काफी समय लगा दिया. पर जिस प्रकार से कांग्रेस ने महिला चेहरे को सामने किया है संदेश साफ है की महिलाओं की वोट पर कांग्रेस की नजर है.