Uttarakhand News
भारी जनसमूह के साथ आज प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन और परिवर्तन कामी छात्र संगठन के नेतृत्व में ढोलक बस्ती, बनभुलपूरा, इंदिरा नगर के सैकड़ों लोगों ने एसडीएम कार्यालय पहुंच प्रदर्शन करते हुए रेलवे अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया पर सवाल उठाए लोगों ने कहा कि बस्ती के अंतर्गत सरकारी-प्राइवेट स्कूल अस्पताल मंदिर मस्जिद व लोगों के घर आते हैं
Uttarakhand News
यहां सरकार के अलग-अलग विभागों द्वारा सड़क, बिजली,पानी व अन्य व्यवस्था की गयी है, जिस जगह को रेलवे अपनी जगह बता रहा है उसमें जब आरटीआई लगाकर सवाल उठाया गया तो जवाब में ज्ञात हुआ कि रेलवे के पास चार नक्शे के अलावा कुछ नहीं है सिर्फ एक प्लान है रेलवे के पास भूमि मालिकाना हक के कोई कागज नहीं है उसके बावजूद भी रेलवे बस्ती को अपना क्षेत्र बता कर उजाड़ना चाहता है।
Uttarakhand News
लोगों ने कहा कि लगभग 5,000 परिवारों के घर उजड़ जाएंगे जिनमें छोटे-छोटे मासूम बच्चे, नौजवान लड़कियां व बूढ़े बुजुर्ग हैं सरकार उन्हें उनके घर से बेदखल कर देना चाहती है
Uttarakhand News
यह भी पढ़े: 21 साल से लंबित मामलों को सीएम योगी और सिंह धामी ने सुलझाया..
Uttarakhand News
जब रेलवे लाइन नहीं बिछी थी तब से यहां लोग रहते आये हैं, आरोप लगाया कि रेलवे उनके साथ अमानवीय व्यवहार कर रहा है और यदि जरूरी ही है तो उजाड़ने से पहले बस्ती को बसाने के लिए भी कदम उठाना चाहिए।