Uttarakhand News

आज मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रोड शो और जनसभा में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री  धामी ने बड़ी संख्या में जनसभा में पहुंची चंपावत विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चंपावत को कृषि, बागवानी एवं चाय की उन्नत खेती के लिए विकसित किया जाएगा।

Uttarakhand News

आने वाले समय में चंपावत जिला विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। उनके मार्गदर्शन में राज्य में अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 60 लाख लोगों को उत्तराखण्ड में मुफ़्त राशन दिया जा रहा है

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: मुख्य सचिव की जिलाधिकारियों के साथ बैठक..

Uttarakhand News

।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में चंपावत से महज डेढ़ घंटे की दूरी पर एम्स का सेटेलाइट सेंटर स्थापित होगा। टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन के सर्वे के लिए भी ₹29 करोड़ की स्वीकृति मिल चुकी है। खटीमा बाईपास बनने से चंपावत पिथौरागढ़ के लोगों का सफर सुगम होगा। कार्यक्रम में सांसद अल्मोड़ा  अजय टम्टा, चम्पावत के निवर्तमान विधायक  कैलाश गहतोड़ी, विधायक  राम सिंह क़ैड़ा,  शिव अरोड़ा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रही।