Uttarakhand News

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने आज सचिवालय में पूर्व में जिलाधिकारियों के साथ हुई बैठकों में लोक निर्माण विभाग से सम्बन्धित प्राप्त सुझावों एवं समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की।

Uttarakhand News

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपदों से प्राप्त सुझावों एवं समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु विभाग एवं शासन स्तर पर समर्पित अधिकारी सुनिश्चित कर लिए जाए।मुख्य सचिव ने बागेश्वर जनपद के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाई में अमीनों की शीघ्र तैनाती एवं चमोली में जोशीमठ-औली मोटर मार्ग का डामरीकरण और चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Uttarakhand News

उन्होंने चंपावत में मानसून के दौरान मुख्य मार्ग के बंद होने पर सूखीडांग-डाडामिनार मार्ग को वैकल्पिक मोटर मार्ग के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो..

Uttarakhand News

उन्होंने सभी कार्यों के महत्व के अनुरूप उनका वर्गीकरण कर महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता के साथ निस्तारण के निर्देश दिए।मुख्य सचिव ने पर्वतीय जनपदों में मल्टीलेवल और टनल पार्किंग की दिशा में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन स्तर पर लंबित प्रकरणों को भी तेजी से निस्तारित करने के निर्देश दिए।