Uttarakhand News
लालकुआ तराई पूर्वी डौली रेंज वन विभाग कि टीम ने आगमी मानसून सीजन में डेढ़ लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है जिसके तहत डौली रेंज वन कार्यालय में स्थित नर्सरी में फलदार और छायादार के साथ साथ विभिन्न प्रजातियों के पौधे तैयार किए जा रहे हैं यह पौध डौली रेंज के अन्तर्गत आने वाले वनक्षेत्र में लगाये जायेंगे साथी ही क्षेत्र के सावर्जनिक स्थानों पर भी रोपित किये जाएंगे।
Uttarakhand News
यहां तराई पूर्वी डोली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने जानकारी देते हुए कहा कि आगमी मानसून सीजन को देखते हुए डौली रेंज कार्यालय में स्थित नर्सरी में 16 प्रजाति की पौध तैयार की जा रही है जो मानसून सीजन में डौली रेंज के वन क्षेत्र में लगाई जाएंगी उन्होंने कहा कि वन विभाग इस बार मानसून सीजन में डेढ़ लाख से अधिक पौधे रोपित करेगा जिसकी तैयारी चल रही है
Uttarakhand News
उन्होंने कहा कि इसी के तहत यह नर्सरी में आमला ,बेहड़ा,शीशम, पीपल, आम,हरहाड़, जामुन, अर्जुन,सहजन कि पौध तैयार कि जा रही है। उन्होंने कहा कि इन पौधों के रोपित होने से हरियाली बढ़ेगी जिससे प्रदूषण स्तर कम होगा और जानवरों को भोजन मिलेगा जिससे मानव वन्यजीव के संघर्षो में कमी आएगी साथ ही लोगों को राहत मिलेगी।
Uttarakhand News
यह भी पढ़े: समान नागरिक संहिता पर ये बोले धामी
Uttarakhand News
उन्होंने कहा कि पौध लगाने के लिए वन विभाग द्वारा जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा और लोगों को पौध लगाने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा साथ ही पेड़ों से मिलने वाले लाभों के बारे में भी बताया जायेगा।